05 अप्रैल 2011

कुछ और जीना चाहता हूँ

कुछ भूल जाना चाहता हूँ,
इक ज़ख्म सीना चाहता हूँ,
इक जाम पीना चाहता हूँ ,
कुछ और जीना चाहता हूँ.

मैं पास आना चाहता था ,
अब दूर जाना चाहता हूँ,
इक जाम पीना चाहता हूँ,
कुछ और जीना चाहता हूँ.

कुछ होश खोना चाहता हूँ,
कुछ होश पाना चाहता हूँ,
इक जाम पीना चाहता हूँ ,
कुछ और जीना चाहता हूँ.

कुछ गुनगुनाना चाहता हूँ,
नया गीत गाना चाहता हूँ,
इक जाम पीना चाहता हूँ ,
कुछ और जीना चाहता हूँ.



47 टिप्‍पणियां:

  1. विशाल जी जाम खुद भी पी रहे हो और पिला भी रहे हो.क्या बिलकुल मदहोश करने का इरादा है? आपने क्या खूबसूरत गुनगुनाया कि नया गीत खुदबखुद धरा पे उतार आया.इस खूबसूरत गीत के लिए बहुत बहुत आभार .

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ होश खोना चाहता हूँ,
    कुछ होश पाना चाहता हूँ,
    इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.

    बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  3. मैं पास आना चाहता था ,
    कुछ गुनगुनाना चाहता हूँ,
    नया गीत गाना चाहता हूँ,
    अब दूर जाना चाहता हूँ,

    बहुत सुन्दर और गहरे भाव...आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. कुछ गुनगुनाना चाहता हूँ,
    नया गीत गाना चाहता हूँ,
    इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.

    गुनगुना लो भाई ..किसने मना किया है ..पर हाँ एक कमी तो रहेगी ही जब जाम मिलेगा तो फिर गुनगुनायेंगे ..चलो इंतजाम करते हैं चलते -चलते ...आपका आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. भई वाह , बहुत खूब

    कुछ गुनगुनाना चाहता हूँ,
    नया गीत गाना चाहता हूँ,
    इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.

    विशाल भाई जब जाम कि महफिल सजेगी (केवल राम जी के साथ) तो हमे बताना मत भूलना

    जवाब देंहटाएं
  6. इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.
    एक जाम पी कर जीने की चाहत , बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  7. कुछ गुनगुनाना चाहता हूँ,
    नया गीत गाना चाहता हूँ,

    जीवन में उत्साह का संचार करने वाली रचना !
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  8. बहुत सुन्दर और गहरे भाव| धन्यवाद|

    जवाब देंहटाएं
  9. aapke yahaan aa ke aapki kavitaaon ke jaam....aur pina chahta hoon...aur pina chahta hoon....

    जवाब देंहटाएं
  10. विशाल जी,

    खूब जियो, खूब पीयो इस रसधार को जो परमात्मा ने इस संसार में बहाई है.....

    जवाब देंहटाएं
  11. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (7-4-2011) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।

    http://charchamanch.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  12. विशाल जी, इतनी शराब सडको पे मत बहाओ
    चलुगी तो फिसल जाउंगी,फिर क्या करोगे "

    अजी ! आपको अभी बहुत जीना है ? हजारो साल ....

    ( कुछ ज्यादा तो मेने नही पी ली ) धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  13. विशाल जी, सिर्फ एक जाम काफी है क्या ?

    हम तो यही कहेंगे

    " ला पिला दे साकिया , पैमाना पैमाने के बाद
    बात मतलब की करूंगा, होश में आने के बाद ! "

    सुंदर प्रस्तुति !

    जवाब देंहटाएं
  14. विशाल जी
    नमस्कार !
    बहुत सुन्दर और गहरे भाव...आभार

    जवाब देंहटाएं
  15. नवसंवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें !
    माँ दुर्गा आपकी सभी मंगल कामनाएं पूर्ण करें

    जवाब देंहटाएं
  16. कई दिनों व्यस्त होने के कारण ब्लॉग पर नहीं आ सका
    बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

    जवाब देंहटाएं
  17. कुछ गुनगुनाना चाहता हूँ,
    नया गीत गाना चाहता हूँ,
    इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.


    कमाल के भाव लिए है रचना की पंक्तियाँ .......

    जवाब देंहटाएं
  18. अच्छी चाहें........

    "कुछ पीजिये,कुछ पिलाइए..
    कुछ गाइए,कुछ गुनगुनाइए...
    कुछ दूर जाइये और फिर पास आइये...
    लेकिन होश खोइए नहीं,होश पाइए.....!!"

    खूबसूरत सी रचना.....!!

    जवाब देंहटाएं
  19. हर इंसान के दिल में दबी ख्वाहिशें बयान की हैं आपने.. विशाल जी.. सचमुच दिल की कलम से!!

    जवाब देंहटाएं
  20. कुछ गुनगुनाना चाहता हूँ,
    नया गीत गाना चाहता हूँ,
    इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.
    chahat ke baigar jina namumkin hai ,jine ke vaste koi na koi lakshya jaroori hai .bahut badhiya .

    जवाब देंहटाएं
  21. चलो इक बार फिर से , अजनबी बन जाएँ हम दोनों --
    एक रास्ता बंद होता है , तो दूसरा खुल जाता है ।
    अभी तो गुनगुनाए जाओ ।

    जवाब देंहटाएं
  22. विशाल जी ,
    बहुत खूबसूरत भाव हैं जीने का हौसला गज़ब का है रचना के हार छंद में... लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि शिल्प की दृष्टि से रचना और बेहतर हो सकती है ..और उसके बाद इसके भाव और तीखे महसूस होंगे ..

    जवाब देंहटाएं
  23. खुबसुरत अदांज है आपका और उतनी ही खुबसुरती से आपने इसे सवॉरा है। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  24. कुछ गुनगुनाना चाहता हूँ,
    नया गीत गाना चाहता हूँ,
    इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.

    यूँही गुनगुनाते रहिये. सुंदर कविता के लिए आभार.

    जवाब देंहटाएं
  25. कुछ गुनगुनाना चाहता हूँ,
    नया गीत गाना चाहता हूँ,
    इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.
    यह चाह जब तक है, ज़िन्दगी साथ है

    जवाब देंहटाएं
  26. इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.


    सुंदर भाव

    जवाब देंहटाएं
  27. बस जीने कि तमन्ना बनी रहनी चाहिए ...अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  28. attachment causes detatchment, फ़ोकट की सलाह है विशाल भाई, कुछ भूलना चाहते हैं तो कुछ और खोजिये जो याद करने लायक हो, इस कुछ को तो खुद ही भूल जायेंगे।
    पास आना, दूर जाना, होश खोना, होश पाना, यह अंतर्द्वन्द्व या कन्फ़्यूज़न ही जीवंत होने की, विचारशील होने की निशानी है।
    शानदार लिखा है आपने, शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  29. aarzooon ke liye jiyo
    hasraton ke liye jiyo
    peene ka vaasta kyon hai huzoor?
    zindagi yoon bhi haseen hai
    jeene ke liye jiyo.

    जवाब देंहटाएं
  30. कुछ गुनगुनाना चाहता हूँ,
    नया गीत गाना चाहता हूँ,
    अच्छी प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  31. जाम के साथ गीत ,जीने की ऐसी तमन्ना जानदार और शानदार भी है ..गुनगुनाते रहें ..हमें सुनाते रहे ...

    जवाब देंहटाएं
  32. कुछ भूल जाना चाहता हूँ,
    इक ज़ख्म सीना चाहता हूँ,
    इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.
    ...
    ...

    लो विशाल जी आपकी इस ख्वाहिश के हवाले हम भी खुद को करते हैं आज से !

    जवाब देंहटाएं
  33. जीवन से परिपूर्ण जीवंत रचना ..
    बधायण सुन्दर लेखन के लिए..

    जवाब देंहटाएं
  34. विशाल जी,कविता में चार बंद थे तो चार बार आपने जाम पी लिए.अगर कविता और लम्बी हो जाती तो आपके और मज़े आते.बधाई कविता की भी और जाम की भी.

    जवाब देंहटाएं
  35. कुछ भूल जाना चाहता हूँ,
    इक ज़ख्म सीना चाहता हूँ,
    इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.

    सुन्दर कविता बधाई

    जवाब देंहटाएं
  36. बहुत सिम्पल शब्दों में कमाल की उड़ती-फिरती सी रचना....

    जवाब देंहटाएं
  37. कुछ भूल जाना चाहता हूँ,
    इक ज़ख्म सीना चाहता हूँ,
    इक जाम पीना चाहता हूँ ,
    कुछ और जीना चाहता हूँ.

    bahut sundar

    जवाब देंहटाएं
  38. क्या बात है विशाल जी बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  39. रामनवमी की आप सभी को हार्दिक बधाइयाँ..

    जवाब देंहटाएं

मंजिल न दे ,चिराग न दे , हौसला तो दे.
तिनके का ही सही, मगर आसरा तो दे.
मैंने ये कब कहा कि मेरे हक में हो जबाब
लेकिन खामोश क्यों है कोई फैसला तो दे.