20 फ़रवरी 2011

स्वयंनामा -2

कब्र

हर रोज़ साफ़ करता हूँ
कंटीली घास
उस बेनाम सी कब्र से 
और चढ़ा आता हूँ 
कुछ सुर्ख फूल
लेकिन हर रोज़
उग आती है कंटीली घास फिर से
मेरे फूलों की 
चिन्दियाँ करके  
कहीं ये कब्र
तेरी वफ़ा की तो नहीं 
  
बेवफा

वफ़ा भी अजब शै है
जिस से चाहो उस से नहीं मिलती
यहाँ से चाहों वहां नहीं मिलती
यहाँ से मिलती है उधर तू देखता  नहीं
बेवफा वफ़ा नहीं
दिले नादान
बेवफा तो तू है 

शीत युद्ध 

शीत युद्ध
खत्म  कहाँ हुआ है
मुसलसल चला हुआ है
तेरी वफ़ा और मेरे दर्द के बीच
 तेरी वफ़ा सांस लेती है
 मेरा दर्द चैन लेता है
पिस्ता जाता है 
मेरा दिले नाज़ुक
तीसरी दुनिया की तरह

47 टिप्‍पणियां:

  1. बेवफा वफ़ा नहीं
    दिले नादान
    बेवफा तो तू है

    बहुत बढिया -
    very well written .

    जवाब देंहटाएं
  2. बेवफा और बावफा पर बहुत खूबसूरत नज्में ...एक से बढ़ कर एक ..

    जवाब देंहटाएं
  3. बेवफा और बावफा पर बहुत खूबसूरत नज्में ...एक से बढ़ कर एक ..

    जवाब देंहटाएं
  4. बेवफ़ाई को बयान करने का इतना रूमानी अंदाज़ कि कहने को दिल चाहे...काश तुम बेवफ़ा होते!!

    जवाब देंहटाएं
  5. "वफ़ा भी अजब शै है
    जिस से चाहो उस से नहीं मिलती
    यहाँ से चाहों वहां नहीं मिलती
    यहाँ से मिलती है उधर तू देखता नहीं
    बेवफा वफ़ा नहीं
    दिले नादान
    बेवफा तो तू है !!"

    किसी ने सच कहा है...
    "जहाँ उम्मीद है इसकी वहां नहीं मिलता...."

    तीनों नज्में बेहतरीन है....
    शुक्रिया...

    जवाब देंहटाएं
  6. हर रोज़ साफ़ करता हूँ
    कंटीली घास
    उस बेनाम सी कब्र से
    और चढ़ा आता हूँ
    कुछ सुर्ख फूल
    लेकिन हर रोज़
    उग आती है कंटीली घास फिर से
    मेरे फूलों की
    चिन्दियाँ करके
    कहीं ये कब्र
    तेरी वफ़ा की तो नहीं
    teeno nazm khoobsurat .wafa w wewafa par galib ki line yaad aa gayi ---------
    hamko unse wafa ki hai umeed
    jo nahi jante wafa kya hai .....

    जवाब देंहटाएं
  7. ....मार्मिक, हृदयस्पर्शी पंक्तियां हैं। अच्छी कविताओं के लिये बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह जी लाजवाब कर दिया आपने तो। बहुत खूब।

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर, नाजूक और गम्भीर !

    जवाब देंहटाएं
  10. शीत युद्ध
    खत्म कहाँ हुआ है
    मुसलसल चला हुआ है...वाह!..बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  11. Acchha lekhan ...achhi soch aur acche harfon ke tewar...
    wafa ke phool bewagayi ke kanton se ghayal huye,
    ham ne aapki nazmein padhi aur aapke ham kaayal huye.

    जवाब देंहटाएं
  12. हर रोज़ साफ़ करता हूँ
    कंटीली घास
    उस बेनाम सी कब्र से
    और चढ़ा आता हूँ
    कुछ सुर्ख फूल
    लेकिन हर रोज़
    उग आती है कंटीली घास फिर से
    मेरे फूलों की
    चिन्दियाँ करके
    कहीं ये कब्र
    तेरी वफ़ा की तो नहीं

    बेहतरीन। तीनों नज्म शानदार है।

    जवाब देंहटाएं
  13. बावफा और बेवफा की सुन्दर दास्तां। शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  14. हर रोज़ साफ़ करता हूँ
    कंटीली घास
    उस बेनाम सी कब्र से
    और चढ़ा आता हूँ
    कुछ सुर्ख फूल
    लेकिन हर रोज़
    उग आती है कंटीली घास फिर से
    मेरे फूलों की
    चिन्दियाँ करके
    कहीं ये कब्र
    तेरी वफ़ा की तो नहीं
    waah, bahut hi badhiyaa

    जवाब देंहटाएं
  15. तेरी वफ़ा और मेरे दर्द के बीच
    न तेरी वफ़ा सांस लेती है
    न मेरा दर्द चैन लेता है
    ..........................
    अभिव्यक्ति के इस नजरिये को बधाइयाँ ..

    बहुत सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  16. तेरी वफ़ा और मेरे दर्द के बीच
    न तेरी वफ़ा सांस लेती है
    न मेरा दर्द चैन लेता है
    पिस्ता जाता है
    मेरा दिले नाज़ुक
    तीसरी दुनिया की तरह
    दिल के दर्द को गहराई से बयां करती बेहतरीन नज़्म...

    जवाब देंहटाएं
  17. जीवन दर्शन के पूर्ण हृदयस्पर्शी कविताओं के लिए बधाई ..।

    जवाब देंहटाएं
  18. बेवफा वफ़ा नहीं
    दिले नादान
    बेवफा तो तू है ...

    बहुत खूब..बहुत भावपूर्ण प्रस्तुति...

    जवाब देंहटाएं
  19. na teri vafa sans leti hai
    na mera dard chain leta hai'
    teeno rachnayen bhavpoorn ..sundar.

    जवाब देंहटाएं
  20. कविता रूपी इन क्षणिकाओं में आपने सागर जैसे भाव भर दिये हैं। कैसे लिख लेती हैं आप इतनी मार्मिक रचनाएं।

    ---------
    शिकार: कहानी और संभावनाएं।
    ज्‍योतिर्विज्ञान: दिल बहलाने का विज्ञान।

    जवाब देंहटाएं
  21. तेरी वफ़ा और मेरे दर्द के बीच
    न तेरी वफ़ा सांस लेती है
    न मेरा दर्द चैन लेता है
    पिस्ता जाता है
    मेरा दिले नाज़ुक
    तीसरी दुनिया की तरह

    वफाई-बेवफाई के इर्द गिर्द घूमती तीनों कवितायें बढ़िया हैं.

    जवाब देंहटाएं
  22. वफा की कब्र.
    वाह, बेहतरीन शब्द शिल्प,
    खूबसूरत नज़्में।
    बधाई स्वीकार करें।

    जवाब देंहटाएं
  23. वफ़ा भी अजब शै है
    जिस से चाहो उस से नहीं मिलती
    यहाँ से चाहों वहां नहीं मिलती
    यहाँ से मिलती है उधर तू देखता नहीं
    बेवफा वफ़ा नहीं
    दिले नादान
    बेवफा तो तू है

    bahut khub
    .

    जवाब देंहटाएं
  24. मार्मिक, हृदयस्पर्शी अच्छी कविताओं के लिये बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  25. "bevafa vafa nahi,dile naadaan bevafa to tu
    hai" .Khud ke dil me jhankana hi to kitna kathin hai. Ati sunder abhivyakti.

    जवाब देंहटाएं
  26. शब्द सौन्दर्य रचना पर भारी है .....
    बहुत सुंदर .....!!

    जवाब देंहटाएं
  27. वफ़ा और बेवफ़ा आखिर एक ही पौधे के फूल और कांटे है :)

    जवाब देंहटाएं
  28. वाह जी लाजवाब कर दिया आपने तो। बहुत खूब।

    जवाब देंहटाएं
  29. खूबसूरत खूबसूरत खूबसूरत खूबसूरत
    बधाई स्वीकार करें।

    जवाब देंहटाएं
  30. sundar rachna

    ब्लॉग लेखन को एक बर्ष पूर्ण, धन्यवाद देता हूँ समस्त ब्लोगर्स साथियों को ......>>> संजय कुमार

    जवाब देंहटाएं
  31. .

    शीत युद्ध
    खत्म कहाँ हुआ है
    मुसलसल चला हुआ है
    तेरी वफ़ा और मेरे दर्द के बीच
    न तेरी वफ़ा सांस लेती है
    न मेरा दर्द चैन लेता है
    पिस्ता जाता है
    मेरा दिले नाज़ुक
    तीसरी दुनिया की तरह

    ......

    यथार्थ का बेहतरीन चित्रण । कभी-कभी आगे बढ़कर स्वयं ही शीत युद्ध कों ख़तम करने का प्रयास करना चाहिए ।

    .

    जवाब देंहटाएं
  32. " हम वफ़ा करते रहें , तुम जफा करते रहो
    दिल ही दिल में फिर हिसाबे दोस्तान हो जाएगा "

    और
    " हम को उनसे वफ़ा की है उम्मीद
    जो नहीं जानते वफ़ा क्या है "

    काश मैं भी आपकी तरह लिख पाता !

    जवाब देंहटाएं
  33. बहुत सुन्दर भाव और रचनाएँ बधाई |आपका मेरे ब्लॉग पर स्वागत है |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  34. बहुत सुन्दर क्षणिकाएं ... खासकर पहली वाली बहुत अच्छी लगी ...

    जवाब देंहटाएं
  35. तीनो क्षणिकाएं बहुत अच्छी हैं पर पहली वाली जबर्दस्त्त है.

    जवाब देंहटाएं
  36. हर रोज़ साफ़ करता हूँ
    कंटीली घास
    उस बेनाम सी कब्र से
    और चढ़ा आता हूँ
    कुछ सुर्ख फूल
    लेकिन हर रोज़
    उग आती है कंटीली घास फिर से
    मेरे फूलों की
    चिन्दियाँ करके
    कहीं ये कब्र
    तेरी वफ़ा की तो नहीं

    ......

    तीनों गजलें बेहद खूबसूरत. आभार

    जवाब देंहटाएं
  37. बेहतरीन है तीनों नज्में ..बेहद खूबसूरत..धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  38. शीत युद्ध रचना बहुत अच्छी लगी. आभार.

    जवाब देंहटाएं
  39. आज तो लगता है हम दोनों का दर्द एक सा है ! हार्दिक शुभकामनायें आपको !!

    जवाब देंहटाएं
  40. बहुत बढ़िया अभिव्यक्ति ..... तीनों रचनाएँ बेहतरीन .... 'कब्र' खास अच्छी लगी....

    जवाब देंहटाएं
  41. वफ़ा भी अजब शै है
    जिस से चाहो उस से नहीं मिलती
    यहाँ से चाहों वहां नहीं मिलती
    यहाँ से मिलती है उधर तू देखता नहीं
    बेवफा वफ़ा नहीं
    दिले नादान
    बेवफा तो तू है

    तीनों कवितायें मन को छू गयीं !

    जवाब देंहटाएं
  42. न तेरी वफ़ा साँस लेती है
    न मेरा दर्द चैन लेता है
    बहुत ख़ूबसूरत , तीनों ही रचनाएँ लाजवाब हैं
    आपके ब्लॉग पर पहली बार आया हूँ,मुझे आपका शीर्षक बहुत ही अच्छा लगा

    जवाब देंहटाएं
  43. न तेरी वफ़ा सांस लेती है
    न मेरा दर्द चैन लेता है...

    wah! bahot khoob!!! :-)

    जवाब देंहटाएं

मंजिल न दे ,चिराग न दे , हौसला तो दे.
तिनके का ही सही, मगर आसरा तो दे.
मैंने ये कब कहा कि मेरे हक में हो जबाब
लेकिन खामोश क्यों है कोई फैसला तो दे.